इस संसार में जितने भी लोग हैं उन सबकी जिंदगी में कोई ना कोई परेशानी बनी ही रहती है यही वजह है कि लोग अक्सर I hate my life Shayari in Hindi में सर्च करते रहते हैं। अगर आप भी अपनी लाइफ से परेशान हैं तो आपसे इतना ही कहूँगा कि किसी अपने के साथ समय बिताना शुरू कर दें ताकि आपकी जिंदगी में बुरे खयाल ना पनप पाएं।
जब इंसान अपनी जिंदगी से परेशान हो जाता है तो वो किसी सहारे की आश करता है ऐसे में उसके बहुत से अपने उसे नजरंदाज कर देते हैं यही वजह है उस इंसान को तसल्ली सिर्फ I hate my life Shayari in Hindi ही देती हैं जिनके जरिए इंसान उन लोगों को भी जवाब दे पता है जिन्होंने उसे कभी नजरंदाज किया था।
I hate my life Shayari in Hindi
मेरे प्यारे साथियों अगर आपको अपनी जिंदगी से नफरत हो गई है फिर भी आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है कोई आपका साथ ना भी दे फिर भी आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। यही वजह है कि जब भी आप खुद को अकेला समझते हैं तो इंटरनेट पर शायरी या विचार पढ़ना पसंद करते हैं सिर्फ वही ऐसे समय हमारी मदद करते हैं।
साथियों आप life पर shayari के साथ साथ इस blog पर कई अन्य टॉपिक कर शायरी पढ़ सकते हैं जैसे कि Mausam Shayari, Political Shayari और Love Shayari साथ ही अन्य हजारों topic पर shayari और quotes पढ़ सकते हैं। पढिए Birds Name हिन्दी में
समस्या जीवन का सार है इसलिए No Hate
I hate my life पर शायरी का हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको उन लोगों को शयाईर के माध्यम से जवाब देना है जो आपके बुरे वक्त में आपका साथ नहीं देते हैं सभी सभी इसे positive सोच के साथ इस्तेमाल करें। तो चलिए पढ़ते हैं I hate my life Shayari in Hindi में
I Hate My Life Shayari in Hindi
टूटे हुए सपनों के टुकड़े, बिखरे पड़े हैं दिल में,
खालीपन की तमन्ना है, हर एक पल में।
उस मोड से शुरू करें चलो फिर से जिंदगी हर शय हो जहां नई सी और हम हो अजनबी
— Anonymous
Hate Life Shayari in Hindi
कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से दुखाया जाता है, तेरी खामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है।
— Anonymous
I Hate Life Shayari
नफरत सी हो गई है इस जिंदगी से ए सनम, कभी मेरे जाते ही मुस्कुरा देता था एक चेहरा आज देखकर उदास सा हो जाता है।
— Anonymous
Hate Life Shayari
तकलीफें कहें भी तो किससे कहें यहाँ हर शख्स सिर्फ मतलब में ही याद करता है।
— Anonymous
I Hate Shayari
मुझे नफरत सी हो गई है ए जिंदगी तुझसे, तूने कभी मुझे अपना समझ ही नहीं।
— Anonymous
I Hate Life Shayari Hindi
बड़ी उदासी सी छा जाती है तुझे देखकर ए सनम पर मेरे सामने आते ही तुझे मुझसे नफरत सी हो जाती है।
— Anonymous
Hate Life Shayari
किताबों में पढ़ा था कभी कि जिंदगी तकलीफ बहुत देती है पर डर लगता है कि मेरी जिंदगी तो तू है।
— Ashish Yadav, Shayar
Hate Shayari
किसी को इतना भी मत तड़पाओ ए दुनिया वालों यहाँ नफरत जिंदगी से ही है तुम क्या चीज हो।
— Ashish Yadav, Shayar
Life Shayari
वक्त पर सुधार जाओ मेरे यारों वरना जिंदगी सुधरने का मौका नहीं देती है।
— Anonymous
Hate Life Shayari Hindi
कि तुम आए थे मेरा हाल लेने पर आज मुझे तुमसे नफरत बहुत ज्यादा है।
— Anonymous
Hate My Life Shayari
उस मोड से शुरू करें चलो फिर से जिंदगी, हर शय हो जहां नई सी और हम हो अजनबी।
— Anonymous
Hate Life Shayari
मतलबी जमाना है नफ़रतों का कहर है, ये दुनिया दिखती शहद है पिलाती जहर है।
— Anonymous
Hate My Life Shayari
आज खुद को इतना तन्हा महसूस किया है जैसे कोई दफना के छोड़ गया हो।
— Anonymous
I Hate My Life Shayari in Hindi
छोड़ो यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में।
— Anonymous
I hate my life Shayari Hindi
लेकर के नाम वो मुझे कोसता है, नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है।
— Anonymous
I hate my life Shayari
वो नफ़रतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे, लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी।
— Anonymous
Hate Life Shayari Hindi
प्यार किया बदनाम हो गए, चर्चे हमारे सरेआम हो गए, जालिम ने दिल उस वक्त तोड़ा, जब हम उसके गुलाम हो गए।
— Anonymous
I hate My Life Shayari Hindi
अजीब सी आदत और गजब की फितरत है मेरी मोहब्बत हो या नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।
— Anonymous
I hate my life in Hindi
जरूरी तो नहीं हर बात बोलकर बताएं, आखों को भी पढ़ना सीख लो।
— Anonymous
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया I hate my life Shayari in Hindi पसंद आया है तो आप सभी की दिल की गहराइयों से धन्यवाद अगर आपको इसी तरह के article पढ़ने पसंद है तो आप हमारी इस website को अपना bookmark बना सकते हैं। धन्यवाद!
Post a Comment