WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

800+ History GK Question in Hindi PDF इतिहास के प्रश्न

सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की बात करें तो इतिहास के प्रश्न इसलिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में भारत ही नहीं दुनिया का इतिहास क्या है इसका महत्व पूछने का कारण परीक्षार्थियों को इतिहास की सही जानकारी का होना है इस लेख में आप History GK Question in Hindi PDF मुफ़्त प्राप्त कर पाएंगे। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की बात करें तो इसमें कई टॉपिक आ जाते हैं उन्हीं टॉपिक में शामिल है हिस्ट्री के महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आपको इस लेख के माध्यम से हम प्रदान करने वाले हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो आपको किसी भी विषय को हल्के में नहीं लेना है खास तौर पर सामान्य ज्ञान के विषय को क्योंकि यही एक विषय है जो अभ्यर्थियों को सिलेक्शन से बहुत दूर पहुंचा देता है इस विषय के प्रश्नों की लिमिट निर्धारित नहीं है इस टॉपिक से कौन सा प्रश्न सामने आ जाए यह परीक्षा के समय ही पता चलता है।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यही है कि वह अपनी तैयारी को नियमित रूप से करें क्योंकि नियमित पढ़ने की आदत आपको औरों से बहुत आगे ले जाएगी क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट परीक्षा के समय ही तैयारी शुरू करते हैं सही मायने में बहुत भीड़ का एकमात्र हिस्सा होते हैं लक्ष्य को प्राप्त सिर्फ वही विद्यार्थी कर पाते हैं जो नियमित रूप से अपनी तैयारी को ढाल दे रहे होते हैं।

विषय सामान्य ज्ञान
महत्वपूर्ण एसएससी, बैंक, रेलवे और राज्य स्तरीय परीक्षाओ के लिए
उद्देश्य History GK Question in Hindi PDF
Publisher Study Mirror
Author आशीष सिंह
Join Telegram Join Here
History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

इतिहास के प्रश्न: History GK Question in Hindi PDF

1857 में किसने इलाहबाद को आपातकालीन मुख्‍यालय बनाया था –

उत्तर: लार्ड कैनिंग

भारतीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था –

उत्तर: लार्ड कर्जन

1857 का विद्रोह मुख्‍यत: किस कारण से असफल रहा –

उत्तर: किसी सामान्‍य योजना और केन्‍द्रीय संगठन की कमी

किसने कहा था : ‘कांग्रेसपतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है’–

उत्तर: लार्ड कर्जन

साम्‍प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसक द्वारा हुई –

उत्तर: 1909 का मॉर्ले-मिण्‍टो रिफॉर्म्‍स

वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था –

उत्तर: लार्ड कर्जन

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे –

उत्तर: गोपाल कृष्‍ण गोखले

उदारवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था –

उत्तर: ब्रिटिश शोषण नीति कीओर जनता का ध्‍यान खींचना

आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्‍वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था–

उत्तर: वी.डी.सावरकर

भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था –

उत्तर: सत्‍येन्‍द्र नाथ टैगोर

You May Also Like: UPSC GK Questions PDF

वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ –

उत्तर: दादाभाई नौरोजी

भारतीय नेताओं में से किसे ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्‍त किया गया था –

उत्तर: सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी

किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्‍यवस्थित आलोचना ‘न्‍यू लैंप्‍स फॉर ओल्‍ड’ शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की –

उत्तर: अरविंद घोष

पढिए इतिहास के प्रश्न: History GK Question in Hindi PDF

कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता,1916) का दूरगामी परिणाम क्‍या हुआ –

उत्तर: भारत का विभाजन तथा पाकिस्‍तान का निर्माण

History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्‍या टोपे का मूल नाम क्‍या था –

उत्तर: रामचन्‍द्र पाण्‍डुरंग

1916 ई. में मद्रास मेंहोमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थीं –

उत्तर: एनी बेसेंट

‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है –

उत्तर: ए.ओ.ह्यूम

कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए –

उत्तर: अरविंदो घोष

भारत में गरमदलीय आन्‍दोलन का पिता किसे कहा जाता है –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

मॉर्ले-मिण्‍टो रिफॉर्म्‍स को किस वर्ष में प्रस्‍तुत किया गया था –

उत्तर: 1909

स्‍वदेशी आन्‍दोलन शुरू किया गया था –

उत्तर: बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में

‘अनुशीलन समिति’ थी –

उत्तर: एक क्रांतिकारी संगठन

You May Also Like: Physics GK Questions

भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था –

उत्तर: 1907 ई. में

किसने कहा था : ‘भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर उसे ब्रितानी कब्‍जे में रखा जाएगा’–

उत्तर: एल्गिन

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्‍ट थे –

उत्तर: बदरूद्दीन तैयबजी

अधिकतर नरमपंथी नेता थे –

उत्तर: शहरी क्षेत्रों से

अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्‍ड राइफल कब शामिल की गई –

उत्तर: जनवरी 1857

टॉप 100 इतिहास के प्रश्न:History GK Question in Hindi PDF

वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंनकार कर दिया –

उत्तर: मंगल पाण्‍डे

History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

भारतीय राष्‍ट्रीय कॉग्रेस की स्‍थापना की गई वर्ष –

उत्तर: 1885 में

ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्‍स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे –

उत्तर: दादाभाई नौरोजी

वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका रही –

उत्तर: कैम्‍पबेल

भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है –

उत्तर: उदारवादी चरण

‘शेर-ए-पंजाब’ किसका उपनाम है –

उत्तर: लाला लालपत राय

गुडकरी विद्रोह (1844) का केन्‍द्र था –

उत्तर: कोल्‍हापुर

भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है –

उत्तर: मॉर्ले-मिण्‍टो सुधार

‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्‍तक किसने लिखी –

उत्तर: सुरेन्‍द्रनाथबनर्जी

You May Also Like: Interesting GK Questions in Hindi

भारतीय राष्‍ट्रीयकांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्‍यक्ष थी –

उत्तर: ऐनी बेसेंट

कांग्रेसी नेताओं में से किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्‍यक्ति'(Grand Old Man of India) कहा जाता है –

उत्तर: दादाभाई नौराजी

भारत में मुस्लिम लीग की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी –

उत्तर: 1906 ई. में

मुस्लिम लीग की स्‍थापना का श्रेय जाता है –

उत्तर: सलीमुल्‍ला

बंगाल का विभाजन हुआ –

उत्तर: 15अगस्‍त, 1905

भारत के प्रथम स्‍वतंत्रता संग्राम का मुख्‍य तात्‍कालिक कारण था –

उत्तर: अंग्रेजों का धर्म में हस्‍तक्षेप का संदेह

‘पंजाब केसरी’ का खिताब किसको दिया गया था –

उत्तर: लाला लाजपत राय

1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्‍वपूर्ण तत्‍व कौन-सा था –

उत्तर: हिन्‍दू-मुस्लिम एकता

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था –

उत्तर: 72

इतिहास प्रश्नोत्तर: History GK Question in Hindi PDF

1857 के विद्रोह का तात्‍कालिक कारण था –

उत्तर: चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्‍भ करना

History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

ब्रिटिश साम्राज्‍य के अन्‍तर्गत स्‍वशासन की माँग सबसे पहले किसने और कब की –

उत्तर: दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई. में

किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया –

उत्तर: शहादत खान

1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था –

उत्तर: खान बहादुर

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बम्‍बई स्‍थानांतरित किया गया, क्‍योकि –

उत्तर: पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्‍थान पूना से बम्‍बई बदलने पर विवश हुए थे।

जातीय आधार पर 1857 के विद्रोह के दमन में अंग्रेजों का सहयोग करने वाले थे –

उत्तर: सिख, गोरखा, पठान

‘स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’- यह किसने कहा –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

कौन फरवरी 1918 में स्‍थापित यू.पी.किसान सभा की स्‍थापना से सम्‍बद्ध नहीं था –

उत्तर: जवाहरलाल नेहरू

1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया –

उत्तर: गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्‍तर प्रांत से

You May Also Like: UPSC GK Question PDF Hindi

किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्‍यायाधीश किंग्‍सफोर्ड बैठे थे –

उत्तर: खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी

किस अधिवेशन में होमरूल समर्थकअपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वकप्रदर्शन कर सके –

उत्तर: काँग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन

‘अल हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्‍ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था –

उत्तर: अबुल कलाम आजाद

बिहार, बंगाल से अलग हुआ –

उत्तर: 1912 में

महाराष्‍ट्र में गणपति उत्‍सव आरम्‍भ करने का श्रेय किसको प्राप्‍त है –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

महारानी विक्‍टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी –

उत्तर: 1 नवम्‍बर,1858

दादाभाई नौरोजी ने 1866 ई. में ईस्‍ट इंडिया एसोसिएशन की स्‍थापना कहाँ की –

उत्तर: लंदन

बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्‍ताहिक पत्रिकाकौन-सी थी –

उत्तर: केसरी

‘निष्क्रिय विरोध’ (Passive Resistance) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किसने किया –

उत्तर: अरविन्‍द घोष

किस नेता ने 1906 में कलकता कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की –

उत्तर: दादाभाई नौरोजी

किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया –

उत्तर: साहूकार और जमींदार

बंगाल विभाजन के विरूद्ध विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया था –

उत्तर: सुरेन्‍द्रनाथबनर्जी ने

पढिए सबसे महत्वपूर्ण History GK Question in Hindi PDF

गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्‍वपूर्णकारण क्‍या था –

उत्तर: प्रथम विश्‍व युद्ध का शुरू होना

History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

मुस्लिम लीग का प्रथम अध्‍यक्ष कौन था –

उत्तर: आगा खाँ

किस भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन का शीर्ष गीत बना ‘वंदे मातरम्’–

उत्तर: स्‍वदेशी आन्‍दोलन

किसने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के विरूद्ध’अनुनय, विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्‍व क्‍या था –

उत्तर: राजधानी का कोलकाता से दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरण

किसे भारतीय ‘अशांति के जनक’ के रूप में जाना जाता है –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरित करने की घोषणा की –

उत्तर: लार्ड हार्डिंग

सूरत की फूट (1907) के बाद कांग्रेस किसके हाथ में आ गई –

उत्तर: गरम दल वालों के

वर्ष 1909 में मैडम भीका जी कामा पेरिस में कौन-सा समाचार-पत्र प्रकाशित करती थी –

उत्तर: पैट्रियट

होमरूल आन्‍दोलन, भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरम्भ का द्योतक था, क्‍योंकि –

उत्तर: इसने देश के सामने स्‍वशासन (Self Government) की एक ठोस योजना रखी

1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की –

उत्तर: डॉ. रास बिहारी घोष

You May Also Like: History Questions in Hindi 2023

1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई –

उत्तर: 6 वर्ष की

भारतीय राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन गरमपंथियों के प्रभावधीन आया –

उत्तर: 1906 के बाद

1906 में मिण्‍टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्‍टमंडल ने प्रार्थना की –

उत्तर: मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग

अनुशीलन समिति संबद्ध है –

उत्तर: वी.डी. सावरकर

‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है –

उत्तर: अरविंद घोष

युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरूद्ध इस्‍तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था –

उत्तर: लार्ड हार्डिंग

किसने मोहम्‍मद अली जिन्‍ना को ‘हिन्‍दू-मुस्लिम एकता का दूत’ कहा था –

उत्तर: सरोजिनी नायडू

श्रीमती ऐनी बेसेंट काँग्रेस की अध्‍यक्ष कब निर्वाचित हुई –

उत्तर: कलकत्‍ता अधिवेशन, 1917

बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्‍वरूप यह पुन: एकीकृत हुआ –

उत्तर: 1911 ई. में

‘अभिनव भारत’ नामक अंग्रेज विरोध संगठन की स्‍थापना की थी –

उत्तर: वी. डी. सावरकर ने

अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्‍पी कौन थीं –

उत्तर: ऐनी बेसेंट

इतिहास एक लाइन प्रश्नोत्तर: History GK Question in Hindi PDF

किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्‍थापना की थी –

उत्तर: नवाब सलीमुल्‍लाह खाँ ने

History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

गदर पार्टी की स्‍थापना हुई, वर्ष –

उत्तर: 1913 में

किसने कहा था : ‘कांग्रेस आन्‍दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था’–

उत्तर: लाला लाजपत राय

राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोज बोये एवं अन्‍तत: देश का विभाजन कराया, थी –

उत्तर: विधानसभाओं में मुसलमानोंके लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों व स्‍थानों का आरक्षण

1915-16 में दो होमरूल लीग आरम्‍भ की गई थी नेतृत्‍व में –

उत्तर: तिलक व ऐनी बेसेंट के

‘गीता रहस्‍य’नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

किसने स्‍वदेशी आन्‍दोलन का नेतृत्‍व दिल्‍ली में किया था –

उत्तर: सैयद हैदर रजा ने

अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्‍यक्ष कौन थी –

उत्तर: श्रीमती एनी बेसेंट

काँग्रेस की प्रार्थना और याचिका की नीति अंततोगत्‍वा समाप्‍त हो गई –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक के नेतृत्‍व में

अलीपुर बमकांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया था –

उत्तर: सी. आर. दास

कनाडा का यात्रापर निकला एक जहाज था।

उत्तर: कामागाटामारू

भारत में उग्र राष्‍ट्रीयता के जन्‍मदाता तथा निर्भयता से राष्‍ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे –

उत्तर: बाल गंगाधर तिलक

प्रथम महायुद्ध के दौरान कहाँ पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसीडेंट राजा महेन्‍द्र प्रताप थे –

उत्तर: अफगानिस्‍तान में

इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न: History GK Question in Hindi PDF

राष्‍ट्रीय शोक दिवस कब मनाया गया था –

उत्तर: बंगाल विभाजन लागू होने के दिन

History GK Question in Hindi PDF
History GK Question in Hindi PDF

कौन सा नेता काँग्रेस के गरम दल से सम्‍बन्धित था –

उत्तर: अरविन्‍द घोष

‘लाल-बाल-पाल’त्रिगुट का कौन व्‍यक्ति भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष हुआ –

उत्तर: लाला लाजपत राय

स्‍वदेशी आन्‍दोलन (1905-08) के प्रारम्‍भ का तात्‍कालिक कारण क्‍या था –

उत्तर: लार्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

किसने1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में अध्‍यक्षता की थी –

उत्तर: अम्बिका चरण (ए. सी.) मजूमदार

You May Also Like: History GK Questions

वह कौन था जो काकोरी षड्यंत्र काण्‍ड में फाँसी की सजा से बच गया था –

उत्तर: चन्‍द्रशेखर आजाद

लार्ड हार्डिंग ने बंगाल विभाजन किस वर्ष रद्द किया –

उत्तर: 1911

वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच किसने समझौता कराया था –

उत्तर: ऐनी बेसेंट

मुजफ्फर में किंग्‍सफोर्ड की हत्‍या का प्रयास कब किया गया –

उत्तर: 1908

वारीन्‍द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्‍त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्‍म दिया –

उत्तर: अनुशीलन समिति

You May Also Like: Geography GK in Hindi

History GK Question in Hindi PDF

PDF Name History GK Question in Hindi PDF
PDF Language हिंदी
PDF Size 10.00 MB
PDF Page No. 25
PDF Fee Free
Join Telegram Join Here

You May Also Like: History in Hindi 2023

History GK Question in Hindi PDF Download Links

निष्कर्ष: History GK Question in Hindi PDF नाम से हमारे द्वारा लिखे इस लेख में आपको इतिहास के 1 हजार से अधिक प्रश्नों की श्रंखला प्रदान की गई है जो कई बार विगत परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं साथ ही आने वाले Exams की दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। धन्यवाद!

FAQ: History GK Question in Hindi PDF
Q. इतिहास कितने प्रकार के होते है?

A. तीन प्रकार के प्राचीन काल, मध्य काल और वर्तमान काल

Q. पक्षियों का राजा कौन है?

A. गरुड़ पक्षी

Q. फूलों का राजा कौन सा है?

A. गुलाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment