नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी अगर आप भी एसएससी की तैयारी कर रहे हैं और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए बहुत ही शानदार SSC MTS GK Questions in Hindi को लेकर आए हैं यह प्रश्न एसएससी के तमाम एग्जाम में पहले भी पूछे जा चुके हैं जैसा कि आप लोगों को पता है कि एसएससी के पूछे गए सवाल के द्वारा पूछे जाने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं इसलिए हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से बहुत ही शानदार जीके के प्रश्न लेकर आए हैं।
किसी भी प्रतियोगी परीक्षार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यही है कि वह अपनी तैयारी में सभी सब्जेक्ट को अहम स्थान दें अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा के छात्र हैं तो आप अक्सर एक गलती करते होंगे वह है कि General Knowledge को नजरअंदाज कर देना और Exams के टाइम ही उसको सुचारू रूप से पढ़ना यही वह गलती है जो आपको सिलेक्शन से बहुत दूर ले जाती है इसलिए हमारे द्वारा इस लेख के माध्यम से आपको जो प्रश्न दिए गए हैं यह एग्जाम की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो या ना हो लेकिन आपके मनोबल को ऊंचा रखने में काफी मदद करने वाले हैं क्योंकि आपको एक अंदाजा लग जाएगा कि किस तरीके के प्रश्न SSC में पूछे जाते हैं।
पढिए सभी महत्वपूर्ण: SSC MTS GK Questions in Hindi
♦ राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस मंत्रालय के अधीन है? — स्वास्थ्य मंत्रालय
♦ कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है? — तहरवें शिलालेख
♦ किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की? — सारनाथ
♦ संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया? — 26 नवंबर 1949
♦ संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे? — जे. बी. कृपलानी
♦ सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग, जिसका तापमान 1500°C होता है, क्या कहलाता है? — सौर कलंक
♦ ‘मोनालिसा’ नामक चित्र की रचना किसने की? — लियोनार्दो द विंसी ने
♦ ‘आर्य समाज’ की स्थापना किस वर्ष की गई? — 1875ई. में
♦ रोहिणी श्रेणी के प्रथम उपग्रह का प्रक्षेपण किस वर्ष किया गया? — 1980 ई. में
♦ कौन-सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है? — पोटैशियम
♦ ‘बनी-ठनी’ किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी? — किशनगढ़ शैली
♦ बेगम अख्तर गायन की किस विधा से संबद्ध हैं? — गजल गायिकी से
♦ माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से संबद्ध हैं? — वन्य जीव पर फिल्म निर्माण से
♦ न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है? — जड़त्व का नियम
You May Also Like: Static GK Questions
♦ ह्विटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से संबद्ध थे? — पॉप गायिकी से
♦ कौन भारत का अंतिम वायसराय था? — लॉर्ड माउंटबेटन
♦ पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त होती है? — द्रव्यमान
♦ किस अनुच्छेद के तहत विधि के समक्ष समानता वर्णित है? — अनु. 14
♦ संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे? — सात
♦ ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्वलित की जाती है? — सूर्य किरण से
♦ सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत ‘निक्स ओलंपिया’ किस ग्रह पर स्थित है? — मंगल पर
♦ जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन-सा है? — कर्नाटक
♦ व्रजयान बौद्ध धर्म में बुद्ध / बोधिसत्व की संगिनी को क्या कहा जाता था? — तारा
♦ सौरमंडल की खोज किसने की? — कॉपरनिकस
♦ सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है? — राइबोसोम
♦ औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था? — शाइस्ता खाँ को
♦ 80% से अधिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला पदार्थ कौन-सा है? — जल
♦ ‘नवरोज’ किन लोगों का नव वर्ष दिवस है? — पारसियों का
♦ कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है? — सीसा
♦ शिवाजी ने किस भाषा को राजभाषा बनाया? — मराठी को
♦ किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता प्रदान की गई है? — अनु. 16
♦ यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक थे? — वायलिन के
♦ शिशु मृत्यु-दर में कितने वर्ष की आयु के पूर्व मृत शिशु को शामिल किया जाता है? — एक वर्ष के पूर्व
♦ लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन – सा मिश्रण है? — असमांग मिश्रण
♦ किसका गुणसूत्र संतान में लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी है? — पुरुष का
♦ भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी? — द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
Read More: Computer Questions in Hindi PDF
♦ अलाउद्दीन खिलजी ने किसे दीवान-ए-रियासत नियुक्त किया था? — मलिक याकूब को
♦ किस मुगल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रों को यह निर्देश दिया था कि वे असद खाँ को बजीर बनाए? — औरंगजेब ने
♦ भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन – सा था? — एस.एल.वी – 3
पढिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों को: SSC MTS GK Questions in Hindi
♦ विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ? — हृदय का
♦ विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग ‘मोनालिसा’ किसकी कृति है? — लियोनार्दो द विंसी की
♦ ‘तरणेतर मेला’ किस राज्य का प्रसिद्ध मेला है? — गुजरात का
♦ ‘उमा की तपस्या’, ‘शिव पार्वती’, ‘बसंत प्रमाण’ – किस चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियां हैं? — नंदलाल बोस
♦ भारत में जिलों की कुल संख्या कितनी है? — 640
♦ शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का त्वरण क्या होता है? — समान
♦ चंद्रमा पर गुरुत्वाकर्षण का मान पृथ्वी पर के गुरुत्वाकर्षण के मात्रा का कितना है? — 1/6
♦ किसने ‘आर्य समाज’ की स्थापना की? — स्वामी दयानंद सरस्वती ने
♦ तृतीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था? — 1961-1966 ई. को
♦ शिवाजी के मंत्रिमंडल को क्या कहा जाता है? — अष्टप्रधान
♦ ‘क्षमावाणी’ किस धर्म से संबंद्ध त्योहार है? — जैन धर्म से
♦ सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह कौन-सा है? — डीमोस
♦ ‘उगादी उत्सव’ किस राज्य में मनाया जाता है? — कर्नाटक में
♦ सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन काल में किसके शासन काल में सर्वाधिक दास थे? — फिरोजशाह तुगलक
♦ किसने कहा “विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो, स्वदेशी राज की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता”? — दयानंद सरस्वती ने
♦ किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता है? — क्रिस्टलन विधि द्वारा
♦ ‘मेडोना’ किसकी चित्रकृति है? — राफेल (इटली) की
♦ हैजा (Cholera) के जीवाणु की खोज किसने की? — रॉबर्ट कोच ने
♦ योजनावकाश के कारण कौन-सी पंचवर्षीय योजना देर से प्रारंभ हुई? — चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
♦ एक किग्रा भार के बराबर कितना न्यूटन होता है? — 9.8 न्यूटन
♦ ‘साइलेंट वैली’ किस राज्य में है? — केरल में
You May Also Like: Static GK Questions PDF
♦ पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास कितना है? — 12,714 किमी
♦ बौद्धों का ‘तांबो मठ’ किस राज्य में हैं? — हिमाचल प्रदेश में
♦ अनुच्छेद 17 किस विषय से संबंधित है? — अस्पृश्यता का अंत
♦ ‘मुक्तेश्वर मंदिर’ कहाँ स्थित है? — भुवनेश्वर में
♦ ऋग्वेद में किस अपराध का सबसे अधिक उल्लेख किया गया है? — पशुओं की चोरी
♦ उत्तरवैदिक काल के मृदभांडों में किस प्रकार के मृदभांड सर्वोपरि वैशिष्ट्य सूचक है? — चित्रित धूसर मृदभांड
♦ जब दो इलेक्ट्रॉन एक ही कक्ष में में होते हैं, तो उनमें क्या पाया जाता है? — विपरीत चक्रण
♦ ‘चैत्य’ किस धर्म के अनुयायियों का पूजा स्थल है? — बौद्ध धर्म के
♦ पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास कितना है? — 12,756 किमी
♦ किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता वर्णित है? — अनुच्छेद 19 (1)
♦ आर्यों का मुख्य व्यवसाय कौन – सा था? — कृषि
♦ महिलाओं की ओलम्पिक में भागीदारी सबसे पहले किस वर्ष हुई? — 1900 ई. में
♦ पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को पराजित कर कौन-सी उपाधि धारण की? — परमेश्वर की
♦ भारत की किस पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर न्यूनतम रही? — तृतीय पंचवर्षीय योजना में
♦ क्रोमोसोम की संरचना में कौन-कौन भाग लेते हैं? — DNA एवं प्रोटीन
Read More: 1000+ SSC GK Questions in Hindi
SSC MTS GK Questions in Hindi
PDF Name | SSC MTS GK Questions in Hindi |
PDF Language | हिंदी |
PDF Size | 10.00 MB |
PDF Page No. | 24 |
PDF Fee | Free |
Join Telegram | Join Here |
You May Also Like: GK in Hindi
SSC MTS GK Questions in Hindi
निष्कर्ष: SSC MTS GK Questions in Hindi लेख के माध्यम से आपने सामान्य ज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़ा ये प्रश्न आपकी एसएससी की परीक्षाओं के साथ प्रदेश की परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं आपको इस लेख का pdf भी ऊपर दिया गया है जिसे आप बड़ी ही आसानी से Download कर सकते हैं। धन्यवाद!
FAQ: SSC MTS GK Questions in Hindi
Q. किस संग्रहालय को विश्व कला संग्रहों का भण्डार कहा जाता है?
A. सालारजंग संग्रहालय
Q. उत्तर प्रदेश में अनौपचारिक शिक्षा योजना शुरू की गई?
A. 1975 ई. में
Q. जैमिनी राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम कमाया?
A. चित्रकला