नमस्कार साथियों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करते हैं आप सभी अच्छे होंगे साथियों इस लेख में आपको Hindi Grammar MCQ प्रदान करने वाले हैं हमारे द्वारा प्रदान किये गए हिंदी के ये प्रश्न विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं जैसा कि आप सभी को पता ही है कि विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न आपको अक्सर परीक्षाओं में देखने को मिल जाते हैं।
Hindi Grammar MCQ
आपके लिए बहुत ही सोर्स को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की दृष्टि से Hindi Grammar MCQ प्रश्नों को लेकर आए हैं जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं। प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए Show Answer बटन पर क्लिक करें।
Q1. निम्नलिखित में से एक ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है- [U.P. N.T. Exam. – 2006]
- (a) पावक
- (b) अनल
- (c) अनिल
- (d) वह्नि
Q2. ‘कमल’ शब्द का पर्यायवाची है- [उ. प्र. राजस्व निरीक्षक, परीक्षा – 2014]
- (a) तामरस
- (b) सोमरस
- (c) रसाल
- (d) अम्बु
Q3. ‘शशक’ का पर्यायवाची शब्द है- [U.P. N.T.. Exam. – 2006]
- (a) चंद्रमा
- (b) शिशु
- (c) खरगोश
- (d) मृग
Q4. ‘वृक्ष’ शब्द का पर्यायवाची है- [उ. प्र. राजस्व निरीक्षक, परीक्षा – 2014]
- (a) प्रसून
- (b) पादप
- (c) किंकर
- (d) हेम
Q5. ‘चन्द्रहास’ शब्द का पर्यायवाची है- [उ. प्र. राजस्व निरीक्षक, परीक्षा – 2014]
- (a) चाँदनी
- (b) पक्षी
- (c) मन्मथ
- (d) करवाल
Q6. निम्नलिखित में कौन सा शब्द ‘भ्रमर’ का पर्यायवाची नहीं है? [U.P. N.T. Exam. – 2006]
- (a) चंचरिक
- (b) शिलीमुख
- (c) द्विरेफ
- (d) द्विरद
Q7. आशय’ शब्द का पर्यायवाची है- [उ. प्र. राजस्व निरीक्षक, परीक्षा – 2014]
- (a) आहार
- (b) आँचल
- (c) तात्पर्य
- (d) अपरिहार्य
Q8. ‘हवा’ के लिए पर्यायवाची शब्द है- [U.P. N.T. Exam. – 2006]
- (a) अनिल
- (b) अनल
- (c) अनंग
- (d) अनूप
Q9. ‘आग’ का पर्यायवाची है- [उ. प्र. राजस्व निरीक्षक, परीक्षा 2014]
- (a) पुंडरीक
- (b) वैश्वानर
- (c) सैंधव
- (d) शक्र
Q10. ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है- U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. – 2010
- (a) तरुणी
- (b) प्रमदा
- (c) ललाम
- (d) ललना
Q11. ‘महाश्वेता’ किसका पर्यायवाची है U.P. T.G.T. (Hindi) Exam-2003
- (a) लक्ष्मी
- (b) सरस्वती
- (c) पार्वती
- (d) सीता
Q12. निम्नलिखित में ‘घोड़ा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं U.P. T.G.T. (Hindi) Exam. – 2003
- (b) सैन्धव
- (a) अश्व
- (c) घोटक
- (d) यातुधान
Q13. ‘तरकश’ का पर्यायवाची शब्द है- U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. 2010
- (a) वीर
- (b) धनुष
- (c) प्रतिंचा
- (d) निषंग
Q14. ‘वसंत’ के चार पर्याय दिये गये हैं। इनमें त्रुटिपूर्ण कौन है? U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. – 2013
- (a) ऋतुपति
- (b) कुसुमाकर
- (c) मधुमास
- (d) कांतार
Q15. निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है- U.P. T.G.T. (Hindi) Exam. 2009
- (a) रामभक्त
- (b) पवनसुत
- (c) बजरंगबली
- (d) कपीश्वर
Q16. ‘सरस्वती’ के चार पर्याय दिये गये है। इनमें गलत कौन है? U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. 2013
- (a) भारती
- (b) शारदा
- (c) भामा
- (d) वागीश्वरी
Q17. ‘मोर’ का पर्यायवाची इनमें से क्या है ? U.P. T.G.T. (Hindi) Exam-2003
- (a) कलापी
- (b) तड़ित
- (c) विशिख
- (d) लिक्षण
Q18. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘पताका’ का पर्यायवाची नहीं है ? U.P. T.G.T. (Hindi) Exam-2005
- (a) निशान
- (b) ध्वज
- (c) झण्डा
- (d) प्रस्तर
Q19. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची नहीं है? U.P. P.G.T. (Hindi) Exam. 2005
- (a) जलद
- (b) नीरद
- (c) वारिधि
- (d) मेघ
Q20. ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है-
- शापक
- विभावरी
- मत्स्य
- शिखी
Q21. ‘सूर्य’ का पर्याय कौन नहीं है?
- अंशुमाली
- दिवाकर
- सुशांशु
- आदित्य
Q22. ‘फूल’ का पर्यायवाची नहीं है-
- सुमन
- पुष्प
- कुसुम
- तनुजा
Q23. ‘मेधावी’ का पर्यायवाची शब्द है?
- निष्ठावान
- विचारशील
- प्रतिभाशाली
- विद्वान
Q24. ‘इन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है-
- मधवा
- राजराज
- विनायक
- बाजीगर
Q25. ‘पक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है-
- वृन्द
- उरग
- विहग
- शार्दूल
1000 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें | Join Our Telegram Group |
व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें | Join Our Whatsapp Group |
♦ कृपया ध्यान दें ! इस Article को बहुत ही सावधानी से लिखा गया है फिर भी इस लेख में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई दे, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद !
Static GK Online Test | Click Here |
General Knowledge Online Test | Click Here |
History Online Test | Click Here |
Current Affairs | Click Here |