CTET News 2024 : दोस्तों सीटेट की दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है अगर आप भी दिसंबर में परीक्षा देने की सोच रहे हैं तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए सीटेट फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 तय की गई है जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इसका आवेदन फॉर्म नहीं भरा है वो तय समय सीमा के अंदर अपना आवेदन फॉर्म भर दे।
कब आयोजित होगी सीटेट परीक्षा?
सीटेट परीक्षा के आयोजन को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की खबरें फैली हैं जिसके बाद अभ्यर्थियों के मन में चिंता बनी है क्या उनकी परीक्षा तिथि में कोई बड़ा बदलाव तो नहीं होने जा रहा है इस लेख में आपकी सभी चिंताएं दूर होने वाली हैं सीटेट की परीक्षा पूरे देश में आयोजित होती है कुल 20 भाषाओं में इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है। साल में दो बार आयोजित होने वाली परीक्षा जुलाई और दिसंबर में आयोजित होती है इस बार सीटेट दिसंबर की परीक्षा को 14-15 दिसंबर को ही आयोजित कराया जाएगा।
क्या रहेगा परीक्षा का समय?
सीटेट पेपर 2 परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगा। वहीं पेपर 1 का आयोजन 14 दिसंबर दोपहर 2:30 बजे शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।
कितना है सीटेट के लिए आवेदन शुल्क?
सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क हुगतन करना होगा जहां सामान्य वर्ग और ओबीसी अभ्यर्थियों को पेपर 2 के लिए ₹1000 भुगतान करना होता है, वहीं दोनों पेपरों के लिए कुल ₹1200 देना होता है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों अभ्यर्थियों के लिए पेपर 2 के लिए ₹500 और दोनों प्रश्न पत्र में सम्मिलित होने के लिए ₹600 आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है।
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी पास होना चाहते हैं उनको कैटेगरी के आधार पर निर्धारित अंक लाने होते हैं जनरल अभ्यर्थियों को कुल 150 में से 90 अंक लाने होते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग की श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार जैसे की ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 150 में से 82 अंक लाने की जरूरत है। तभी उन्हें सीटेट का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र मिलेगा।