CTET July News: सीबीएसई की तरफ से हर वर्ष आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के जुलाई 2025 सेशन से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट आ चुकी है। जो भी उम्मीदवार दिसंबर सीटेट परीक्षा में असफल हो गए थे, उन्हें अपनी सफलता के लिए परचम लहराने का एक और मौका मिलने वाला है। वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा के जुलाई सेशन के नोटिफिकेशन से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट आ चुकी है। जो भी उम्मीदवार सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें आवेदन फॉर्म भरने के लिए कितना इंतजार करना होगा, यह इस आर्टिकल में बताया गया है।
![]() |
CTET July News |
CTET July News महत्वपूर्ण अपडेट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से हर वर्ष दो बार सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें पहली परीक्षा का आयोजन जुलाई में और दूसरी परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाता है। दिसंबर की परीक्षा आयोजित होने के बाद काफी छात्र असफल हो गए थे। इन्हें निराश होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि वर्ष 2025 जुलाई सेशन की परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होने वाला है। इसलिए छात्र अपनी तैयारी को सुचारू रूप से करते रहें ताकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकें।
कब आएगा सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन
सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन मार्च या अप्रैल महीने में जारी हो सकता है। मार्च में अगर नोटिफिकेशन जारी होता है तो आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। अप्रैल की शुरुआत तक आपकी आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद आपकी परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने की किसी निर्धारित तिथि पर किया जाएगा। हालांकि, अभी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, हर वर्ष के पैटर्न के आधार पर आपको यह जानकारी प्रदान की गई है।
सीबीएसई की तरफ से जुलाई सेशन के संबंध में तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। मार्च महीने में आपका नोटिफिकेशन जारी होने की प्रबल संभावनाएं हैं। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, पुराने वर्षों के आधार पर ही आपकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
सीटेट 2025 जुलाई अपडेट
सीटेट जुलाई 2025 का नोटिफिकेशन मार्च महीने में जारी होगा। सीटेट की परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं, पेपर 1 और पेपर 2। ये पेपर कुल 150 प्रश्नों के होते हैं, प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको एक अंक प्रदान किया जाता है। यानी आपकी मेरिट 150 अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।
सीटेट पास के लिए चाहिए इतने अंक
सीबीएसई की तरफ से आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा 2025 जुलाई सेशन की बात की जाए तो सीटेट का कटऑफ पहले से ही निर्धारित होता है। यहां सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60%, यानी 150 अंकों में से 90 अंक लाने होते हैं, वहीँ रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 अंकों में से 55%, यानी 82 अंक लाने होते हैं। सीटेट की परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को रणनीति के तहत अपनी तैयारी करनी होती है। नियमित प्रयास से आप बड़ी आसानी से सीटेट परीक्षा को निकाल सकते हैं।
Official Website:- Click Here
Read More:-
CISF Constable Tradesman Vacancy 2025: सीआईएसएफ ट्रेडमैन 1161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
Punjab and Sind Bank Vacancy 2025: पंजाब और सिंध बैंक में 110 पदों के लिए आवेदन शुरू
إرسال تعليق